उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में ग्रैंड फूड फेस्टिवल का होगा आयोजन, उत्तराखंड के बकरे और फिश व्यवसाय को बढ़ाने की कोशिश - Himalayan Meat

पशुपालन विभाग (Uttarakhand Animal Husbandry Department) ने दो दिवसीय ग्रैंड फूड फेस्टिवल की तैयारियां तेज कर दी हैं. 17 और 18 दिसंबर को ग्रैंड फूड फेस्टिवल (Grand Food Festival in Dehradun) का आयोजन एक मॉल में किया जाएगा.

dehradun
देहरादून में ग्रैंड फूड फेस्टिवल का होगा आयोजन

By

Published : Dec 15, 2021, 1:15 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 5:07 PM IST

देहरादून: पशुपालन विभाग (Uttarakhand Animal Husbandry Department) 17 और 18 दिसंबर को ग्रैंड फूड फेस्टिवल (Grand Food Festival in Dehradun) का आयोजन करने जा रहा है. राजधानी देहरादून के एक मॉल में इसका आयोजन किया जाएगा. पशुपालन विभाग हिमालयन मीट को बढ़ावा देने के लिए ये आयोजन कर रहा है.

देहरादून में होने जा रहे दो दिवसीय ग्रैंड फूड फेस्टिवल को लेकर पशुपालन विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है. इस फेस्टिवल में बकरा और उत्तरा फिश कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा. पशुपालन सचिव मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि हिमालयन मीट को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मसूरी-देहरादून के नामचीन होटल के शेफ भी हिस्सा लेंगे. आम लोगों से भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अपील विभाग कर रहा है. उनका कहना है कि उत्तराखंड में 10,000 बकरा पालकों का एक समूह बनाया गया है. लगातार बकरा पालन के क्षेत्र में भी काम किया जा रहा है.

देहरादून में ग्रैंड फूड फेस्टिवल का होगा आयोजन

पढ़ें-देहरादून: राहुल गांधी की रैली के मद्देनजर रूट रहेगा डायवर्ट, जानें ट्रैफिक प्लान

उधर दूसरी तरफ ट्राउट फिश की मांग दिल्ली, मुंबई, केरल और तमिलनाडु में हो रही है. जल्द ही केरल और तमिलनाडु में भी इसकी सप्लाई की जाएगी. हर साल उत्तराखंड में 2,000 मीट्रिक टन मछली का उत्पादन किया जा रहा है. उधर दूसरी तरफ विभाग इस तरह के आयोजनों के जरिए प्रदेश में बकरा और फिश के उत्पादन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है. ताकि इससे जुड़े लोगों को बेहतर बाजार मिल सके और प्रदेश के बाहर भी प्रोडक्शन बढ़ सकें.

Last Updated : Dec 15, 2021, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details