उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

व्यापारियों के विरोध पर झुकी सरकार, 8 जून से पहले कर्फ्यू में दी जाएगी राहत

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 8 जून से पहले कोविड कर्फ्यू में राहत देने की बात कही है.

covid curfew
कोविड कर्फ्यू

By

Published : Jun 1, 2021, 11:05 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 11:14 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया है, लेकिन इस कोरोना कर्फ्यू का व्यापारी प्रदेशभर में विरोध कर रहे हैं. वहीं, व्यापारियों के अनुरोध पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने कर्फ्यू में राहत देने का ऐलान किया है.

गौर हो कि सरकार ने आगामी 8 जून कोविड कर्फ्यू को बढ़ाया है, लेकिन कर्फ्यू में ढील न दिए जाने पर व्यापारियों में भारी आक्रोश है. इसी कड़ी में प्रदेश के कई हिस्सों में व्यापारियों ने थाली बजाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ेंःव्यापारियों ने थाली बजाकर किया जोरदार प्रदर्शन, कर्फ्यू में ढील देने की मांग

वहीं, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आश्वासन दिया है कि व्यापारियों के नुकसान को देखते हुए 8 जून से पहले कोविड कर्फ्यू में राहत दी जाएगी. ऐसे में अब व्यापारियों को राहत मिल सकती है.

Last Updated : Jun 1, 2021, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details