उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

52 हजार दुग्ध उत्पादकों की खुशियों वाली दिवाली, मिलेगी प्रोत्साहन राशि - दुग्ध विकास और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत

राज्य सरकार ने दुग्ध व्यापारियों को 4 रुपये प्रति लीटर दूध के हिसाब से प्रोत्साहन राशि जारी करने का ऐलान किया है. इसका फायदा 52 हजार दुग्ध व्यापारियों को मिलेगा.

milk producers
दुग्ध उत्पादक

By

Published : Nov 4, 2020, 11:50 AM IST

देहरादूनःलंबे समय से प्रोत्साहन राशि के लिए टकटकी लगाए दुग्ध उत्पादों के लिए खुशखबरी है. जी हां, सरकार प्रदेश सहकारी संघ से जुड़े 52 हजार दुग्ध व्यापारियों को दिवाली से पहले 4 रुपये प्रति लीटर पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि जारी करने जा रही है.

बता दें कि लंबे समय से कोविड और बजट की मार के चलते प्रदेशभर के सहकारिता संघ से जुड़े तकरीबन 52 हजार दुग्ध व्यापारियों को 4 रुपये प्रति लीटर दूध के ऊपर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाई थी. इसे लेकर दुग्ध व्यापारियों में काफी चिंता भी देखी जा रही थी.

ये भी पढ़ेंःकरवाचौथ पर भी पड़ा पुरानी पेंशन बहाली का असर, मेहंदी से लिख दी मांग

लालकुआं में आयोजित एक कार्यक्रम में दुग्ध व्यापारियों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के सामने अपनी इस समस्या को रखा था. साथ ही प्रोत्साहन राशि देने की मांग की थी. जिसके बाद बंशीधर भगत ने इस मामले में दुग्ध विकास और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत से बात की थी. इस पर उन्होंने दीपावली से पहले दुग्ध व्यापारियों की समस्या का समाधान करने और प्रोत्साहन राशि दिवाली से पहले रिलीज करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details