उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आयुष छात्रों की मांगों का जल्द होगा समाधान, सरकार ने दिए HC का आदेश मानने के निर्देश - हरक सिंह रावत

राजधानी में बीते 53 दिनों से आंदोलन कर रहे आयुष कॉलेज के छात्रों की मांग को लेकर सीएम त्रिवेंद्र ने आयुष विभाग के साथ बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि छात्रों की मांग को लेकर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं.

सरकार ने दिए हाईकोर्ट का आदेश मानने के निर्देश

By

Published : Nov 22, 2019, 7:30 AM IST

देहरादून: प्रदेश में फीस बढ़ोतरी को लेकर पिछले 53 दिनों से 16 आयुष कॉलेजों के छात्र आंदोलन कर रहे हैं. छात्रों के आंदोलन को देखते हुए अब सरकार भी गंभीर नजर आ रही है. छात्रों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयुष विभाग की बैठक ली.

सरकार ने दिए हाईकोर्ट का आदेश मानने के निर्देश

सचिवालय में हुई आयुष विभाग की बैठक में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के निजी आयुर्वेदिक कॉलेज के आंदोलनरत छात्रों के आंदोलन को खत्म कराने के लिये प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.

पढ़ें:उत्तराखंडः 14वें वित्त आयोग के तहत निकायों को 93.54 करोड़ रुपये जारी

सीएम त्रिवेंद्र ने उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करने के आदेश दिये हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि लंबे समय से आंदोलन कर रहे छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि छात्रों से मुलाकात के दौरान छात्र अपनी मांगों को सही ढंग से नहीं रख पाए थे. जिसके बाद छात्रों की मांगों को लेकर सभी अधिकारियों और विभागीय मंत्रियों के साथ बैठक की गई.

वहीं, आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि न्यायालय के आदेश के आधार पर निर्णय लिया जाएगा. जल्द ही आंदोलन कर रहे छात्रों की मांगों का समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details