देहरादूनःस्मार्ट सिटी (Dehradun Smart City) के कार्यों में लेटलतीफी और निम्न गुणवत्ता का कार्य होने पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. सरकार ने कार्यकारी संस्था ब्रिज एंड रूफ (Bridge and Roof) को हाई पावर कमेटी के निर्णय के बाद हटाने का निर्णय लिया है. ब्रिज एंड रूफ ने निर्माण कार्यों में अनियमितता बरती और गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा. जिस पर शासन को यह फैसला लेना पड़ा.
दरअसल, शहरी विकास व आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Cabinet Minister Premchand Aggarwal) ने देहरादून स्मार्ट सिटी के सीईओ सोनिका (Dehradun Smart City CEO Sonika) के साथ बैठक की. बैठक लेने के बाद उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत ऑउटफाल व इंटीग्रेटेड सीवरेज एंड ड्रेनेज योजना के कार्य के लिए नामित संस्था ब्रिज एंड रूफ के कार्य संतोषजनक नहीं पाए गए. इससे पहले भी कई बार बैठक में संबंधित संस्था को कार्य सुधारने के निर्देश दिए गए, लेकिन ब्रिज एंड रूफ बाज नहीं आया.
ये भी पढ़ेंःअंग्रेजी शासनकाल का नामचीन पलटन बाजार कब होगा 'स्मार्ट', सड़कों पर बने गड्ढे बयां कर रहे हकीकत
वहीं, बीती 29 जुलाई को प्रेमचंद अग्रवाल ने मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण भी किया था और निरीक्षण में अपेक्षाकृत कार्य नहीं मिला. जिस पर उन्होंने ब्रिज एंड रूफ को कड़ी चेतावनी भी दी थी. इसके बावजूद भी सीवरेज और ड्रेनेज में निम्न गुणवत्ता का कार्य किया गया. इतना ही नहीं स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट रोड परियोजना (Smart Road Project) में भी उनके काम संतोषजनक नहीं मिला. जिसके बाद इस संस्था को हटाने का फैसला लिया गया.
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सीवरेज और ड्रेनेज का कार्य के लिए अब पेयजल एवं सिंचाई विभाग को दिया गया है. जबकि, स्मार्ट रोड परियोजना का कार्य पीडब्ल्यूडी संभालेगा. इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द कार्य शुरू करने और पूरा करने के निर्देश दिए. जिससे जनता को सुविधा मिल सके. बता दें कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में धीमी कार्यप्रगति होने पर सरकार ने कार्यकारी संस्था HSCL (हिंदुस्तान स्टील वर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड) जो नामित होने के बाद काम शुरू नहीं कर पाई थी, उसे भी हटा दिया था.
ये भी पढ़ेंःदून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अब मॉनसून का बहाना, अक्टूबर तक पूरे होंगे स्मार्ट भवन