उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटन व्यवसायियों को सरकार की सौगात, ढाई लाख लोग होंगे लाभान्वित - लॉकडाउन का पर्यटन पर असर

प्रदेश में लॉकडाउन के कारण पर्यटन व्यवसायियों पर भारी असर पड़ा है. ऐसे में अब राज्य सरकार ने पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों को एक-एक हजार रुपये देने का फैसला लिया है. जिससे करीब 2 लाख 50 हजार लोग लाभान्वित होंगे.

Tourism Minister Satpal Maharaj
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज.

By

Published : May 21, 2020, 5:43 PM IST

Updated : May 22, 2020, 11:45 AM IST

देहरादून: देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण आम लोगों की जिंदगी पर भारी असर पड़ा है. देश की अर्थव्यवस्था को भी लॉकडाउन के चलते काफी नुकसान हुआ है. वहीं, प्रदेश में आर्थिकी के साथ पर्यटन से जुड़े परिवहन व्यवसायियों को भी बड़ा झटका लगा है.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज.

उत्तराखंड राज्य सीमित संसाधनों में सिमटा हुआ है. राज्य के आर्थिकी का एक मुख्य स्रोत पर्यटन ही है. जिससे लाखों परिवारों की रोजी-रोटी चलती है. वहीं, लॉकडाउन के चलते पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया है.

पढ़ें:शराब व्यापारियों ने की कोटा सिस्टम खत्म करने की मांग, शासन से मिला आश्वासन

लॉकडाउन के कारण अभी तक इस सीजन में पर्यटन व्यवसाय में 12 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. ऐसे में अब राज्य सरकार पर्यटन से जुड़े परिवहन व्यापारियों को राहत देने जा रही है. जिसके तहत प्रदेश के पर्यटन से जुड़े परिवहन व्यवसायी यानी टैक्सी ड्राइवर, बस ऑपरेटर, खच्चर चालकों के साथ ही कलाकारों को एक-एक हजार रुपये देने का फैसला लिया है. इससे करीब 2 लाख 50 हजार लोग लाभान्वित होंगे.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड पर्यटन को बहुत नुकसान पहुंचा है. पर्यटन से जुड़े तमाम व्यापारियों की आर्थिक स्थिति पर भी बड़ा असर पड़ा है. ऐसे में अब राज्य सरकार ने पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों को एक-एक हजार रुपये देने का फैसला लिया है. जिससे इन लोगों को थोड़ी सहायता पहुंचायी जा सके.

Last Updated : May 22, 2020, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details