उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकारी अस्पतालों में इलाज हुआ महंगा, पर दून मेडिकल कॉलेज में मिल रही राहत - देहरादून समाचार

उत्तराखंड में सरकारी अस्पतालों में इलाज महंगा हो गया है. जिसमें ओपीडी का पर्चा 30 रुपये से 60 रुपये कर दिया गया है. जबकि, आयुष्मान कार्ड धारकों को ओपीडी के पर्चे के लिए 60 रुपये की बजाय 30 रुपये चुकाने होंगे. अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों को प्रतिदिन बेड के चार्जेस 50 रुपये और भर्ती शुल्क 240 रुपये चुकाने होंगे.

govt hospital medical treatment expensive

By

Published : Sep 25, 2019, 8:22 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 10:54 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवा शुल्क महंगा हो गया है. शासन ने प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवा की नई दरें लागू कर दी हैं. जिसके बाद अब ओपीडी, बेड चार्ज, भर्ती शुल्क पहले से ज्यादा चुकाने होंगे. हालांकि, प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज में पहले की भांति ही चार्जेस लिए जा रहे हैं. वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि चिकित्सा सेवा शुल्क बढ़ाने के प्रस्ताव को शासन को भेजा गया है. शासन के आदेश के बाद ही शुल्क निर्धारित किया जाएगा.

उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में महंगा हुआ इलाज.

देहरादून जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके गुप्ता ने बताया कि बुधवार से प्रदेश में बढाई गई दरें लागू कर दी गई हैं. बढ़ाई गई शुल्क कोरोनेशन, गांधी शताब्दी, एचडीएच, जिला अस्पतालों के साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लागू कर दिए गए हैं. हालांकि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शुल्क अन्य अस्पतालों से कम हैं.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में बढ़ रहा डेंगू का मामला हाई कोर्ट पहुंचा, 30 सिंतबर तक जवाब पेश करें राज्य सरकार

चिकित्सा सेवा पहले का शुल्क वर्तमान शुल्क
ओपीडी पर्ची 30 60
ओपीडी पर्ची (आयुष्मान कार्ड धारक) 30 30
जनरल वार्ड बेड चार्ज 50
भर्ती शुल्क 30 240
भर्ती शुल्क (आयुष्मान कार्ड धारक) 30 100
दो बेड प्राइवेट वार्ड 400
दो बेड प्राइवेट वार्ड (आयुष्मान कार्ड धारक) 190
सिंगल बेड 800
सिंगल बेड (आयुष्मान कार्ड धारक) 400
एसी प्राइवेट वार्ड 600
एसी प्राइवेट वार्ड (आयुष्मान कार्ड धारक) 1000
एसी रूम 1200
एसी रूम (आयुष्मान कार्ड धारक) 1600

वहीं, पैथालॉजी की दरों में 30 रुपये से लेकर 300 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जबकि, ब्लड कल्चर और यूरीन कल्चर की दरों को पहली बार शामिल करते हुए इसे 200 रुपये रखा गया है.

उधर, दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अनिल खत्री ने बताया कि दून अस्पताल में पुरानी ओपीडी के हिसाब से ही शुल्क लिए जा रहे हैं. कोरोनेशन और गांधी शताब्दी जैसे सरकारी अस्पतालों में चार्जेस बढ़ने से दून अस्पताल में मरीजों का अतिरिक्त भार बढ़ना स्वाभाविक है.

उन्होंने कहा कि शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. वर्तमान में यह शासन में विचाराधीन है. चार्जेस निर्धारित होने के उसे लागू कर दिया जाएगा. वहीं, सीएमओ गुप्ता का कहना है कि अस्पतालों में स्वास्थ सेवाओं को ज्यादा बेहतर किया जाएगा. हालांकि, दून अस्पताल में मरीजों से पुराने शुल्क लिए जाने के बाद वहां मरीजों की संख्या बढ़ गई है.

Last Updated : Sep 25, 2019, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details