देहरादून: नैनीताल में बीते मंगलवार को ड्यूटी पर तैनात घायल महिला दारोगा माया बिष्ट की मौत की खबर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शोक जताया था. दरअसल, बीते 22 अक्टूबर को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को छोड़ने के बाद वापस लौट रहा पुलिस का वाहन खाई में गिर गया था, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हीं घायलों में एसआई माया बिष्ट की आज इलाज दौरान मौत हो गई.
अपने ट्विटर हैंडल से राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने इस घटना पर दुख जताते हुये लिखा है,'विगत 22 अक्टूबर को नैनीताल पुलिस के एक वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने से गंभीर रूप से घायल हुई उप निरीक्षक श्रीमती माया बिष्ट के निधन के समाचार से शोकाकुल हूं. ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करती हूं. प्रभु उनके परिवार को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे.'
'इस हृदय विदारक दुर्घटना में मृत सभी तीन पुलिस कार्मिकों के परिवारों हेतु मैंने अपने विवेकाधीन कोष से एक-एक लाख रुपए स्वीकृत किए हैं. साथ ही डीजीपी उत्तराखंड को इनके परिवारों का पूरा ध्यान रखने और इनको सभी अनुमन्य सहायता शीघ्र प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं.'