उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: नई शिक्षा नीति को लेकर राज्यपाल की बैठक - राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

राजभवन में नई शिक्षा नीति को लेकर राज्यपाल की एक बैठक हुई. जिसमें राजकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ नई शिक्षा नीति एवं विश्वविद्यालय से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई.

Governor Baby Rani Maurya
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

By

Published : Sep 2, 2020, 10:26 PM IST

देहरादून: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में राजकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ नई शिक्षा नीति एवं विश्वविद्यालय से संबंधित अन्य विषयों पर चर्चा की. इस दौरान राज्यपाल ने मौके पर मौजूद सभी कुलपतियों को नई शिक्षा नीति के अनुसार अपनी भविष्य की कार्ययोजना बनाने और नई शिक्षा नीति से जुड़ी चुनौतियों से अवगत कराने को कहा है. वहीं, राज्यपाल ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से उनकी परीक्षाओं और आगामी सत्र के प्रवेश से जुड़ी जानकारियां भी लीं.

नई शिक्षा नीति को लेकर राज्यपाल की बैठक.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में कोरोना के बीच एक और महासंकट, डॉक्टरों ने दी सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी

बैठक में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ओपीएस नेगी, तकनीकि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एनएस चौधरी, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी, संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. देवी प्रसाद त्रिपाठी, दून विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक और कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एनके जोशी मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details