देहरादून: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर में लोगों ने दीया और मोमबत्ती जलाकर एकजुटता दिखाया है. वहीं देहरादून में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने परिवार संग दीप प्रज्जवलित कर कोरोना योद्धाओं का आभार जताया. इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में एकजुटता के साथ खड़े होने पर समस्त प्रदेशवासियों को धन्यवाद दिया.
कोरोना कर्मवीरों के लिए राज्यपाल ने जलाया दीपक. ये भी पढ़ें:9PM,9 MINUTE: कोरोना के खिलाफ एकजुटता का संदेश, देश ने मनाई 'दिवाली'
साथ ही उम्मीद जताई कि ऊंचे मनोबल और दृढ़ संकल्प के साथ हम कोरोना वायरस को हराने में जरूर सफल होंगे. इस दौरान उन्होंने इस महामारी के विरुद्ध लड़ ले रहे सभी डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य लोगों का भी आभार व्यक्त किया.
पीएम मोदी की अपील पर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश ने 9 मिनट तक दिवाली मनाई. इस दौरान लोगों ने अपने घरों के दरवाजे, छतों पर दीया, मोमबत्ती और मोबाइल के फ्लैश लाइट को जलाकर एकजुटता का संदेश दिया.