उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेंगू पीड़ितों की बढ़ती संख्या का राज्यपाल ने लिया संज्ञान, स्वास्थ्य महानिदेशक को किया तलब - 1880 डेंगू के मरीज

प्रदेश में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसे लेकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य अब एक्शन में आ गई हैं. उन्होंने स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य महानिदेशक से इस मामले पर तलब किया है.

डेंगू की रोकथाम के लिए राजभवन हुआ सक्रिय.

By

Published : Sep 19, 2019, 6:20 PM IST

देहरादून: प्रदेश में दिन पर दिन डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने स्वास्थ्य सचिव नितेश झा और स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ आरके पांडे को राजभवन में तलब किया. साथ ही प्रदेश में डेंगू की स्थिति और उसके रोकथाम के इंतजामों की जानकारी ली.

इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने डेंगू पीड़ितों का पूरा ध्यान रखे जाने और उनके उपचार में कोई कोताही न बरतने के कड़े दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही डेंगू टेस्ट के लिए निजी पैथोलॉजी लैब में लिए जाने वाले शुल्क और उनकी जांच रिपोर्ट की गुणवत्ता पर भी नजर रखने की हिदायत दी. डेंगू का प्रकोप से अब तक सबसे अधिक 1880 डेंगू के मरीज देहरादून जनपद में पाए गए हैं. जबकि नैनीताल में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 945 पहुंच चुका है. इसके अलावा हरिद्वार में 104 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है.

डेंगू की रोकथाम के लिए राजभवन हुआ सक्रिय.

यह भी पढ़ें:छुट्टी लेकर ससुराल आया था BSF जवान, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत

डेंगू की रोकथाम के लिए राजभवन की सक्रियता से शासन में हड़कंप मचा हुआ है. डेंगू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए देहरादून जिले में तीन व नैनीताल में एक अतिरिक्त निशुल्क जांच केंद्र स्थापित किए गए हैं. वहीं, देहरादून में 100 टीमें घर-घर जाकर लोगों को डेंगू रोग के प्रति जागरुक करने का काम कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details