उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेंगू को लेकर राजभवन सख्त, नगर आयुक्त को दिये दिशा-निर्देश

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय को गुरुवार को राजभवन बुलाकर डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम की ओर से किए जा रहे उपायों की जानकारी ली.

राज्यपाल ने नगर आयुक्त किया तलब

By

Published : Sep 19, 2019, 10:51 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 11:28 PM IST

देहरादून:पूरा उत्तराखंड इन दिनों डेंगू से डरा हुआ है. प्रदेश में अभीतक तीन हजार से ज्यादा डेंगू के मामले सामने आ चुके है. जिसमें 7 मरीजों को मौत हो चुकी है. वहीं, डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के भी सारे प्लान धरे के धरे रहे गए है. राज्य में डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर राजभवन ने गहरी चिंता जताई है. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को नगर आयुक्त को राजभवन में तलब किया.

राज्यपाल ने देहरादून में डेंगू की स्थिति और उसके रोकथाम के इंतजामों की जानकारी ली. वहीं, राज्यपाल ने नगर आयुक्त को राजधानी में साफ सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं. राज्यपाल के निर्देशन के बाद नगर निगम 21 सितंबर से हर सुबह 2 घंटे रोटेशन के अनुसार सभी वार्डों 100 में 10 मशीनों से सघन फॉगिंग और स्प्रे कराएगा, जो कि पार्षदों के निर्देश अनुसार कार्य करेंगे. इस अभियान के लिए नगर निगम के 10 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

पढ़ें- इस साल के अंत तक उत्तराखंड में लग जाएंगे डॉप्लर रडार, मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी

राज्यपाल ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि योजनाबद्ध तरीके से वार्डों में नियमित फागिंग कराई जाए. साथ ही विशेष टीम बनाकर एक संपूर्ण वार्ड में एक ही दिन में एक साथ फागिंग कराने की व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही देहरादून की साफ-सफाई विशेष रूप से नालों की सफाई पर ध्यान दिया जाए. कूड़ा प्रबंधन में हिला हवाली से अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा भी रहता है. इसलिए कूड़ा निस्तारण को प्राथमिकता दी जाए. वही मांस विक्रेताओं की दुकान और आसपास के स्थानों का सफाई की दृष्टि से नियमित निरीक्षण किया जाए.

डेंगू को लेकर राजभवन सख्त

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने राज्यपाल को जानकारी दी कि फागिंग और स्प्रे के लिए 110 पोर्टेबल फॉगिंग मशीन और 300 स्प्रे मशीन उपलब्ध है. सभी वार्ड के लिए फागिंग मशीन और तीन स्प्रे मशीन संबंधित क्षेत्र के सफाई नायक व सफाई निरीक्षक को वार्ड में फागिंग और स्प्रे के लिए उपलब्ध कराई गई है. 8 बड़ी फागिंग मशीनों को चार वाहनों में लगाकर नियमित रूप से हर वार्ड और शिकायत प्राप्त होने पर प्राथमिकता के आधार पर फागिंग कराई जा रही है.

पढ़ें-Video: पिरान कलियर में चप्पल-जूते रखने को लेकर भिड़े दो गुट, जमकर चले लात घूंसे

मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि शहर में डेंगू बहुत बड़ी समस्या है. डेंगू को रोकथाम की जिम्मेदारी पार्षदों सहित नगर आयुक्त की है. इस समस्या के समाधान के लिए नया प्लान बनाया है.

Last Updated : Sep 19, 2019, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details