उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारतीय रेडक्रॉस समिति के 100 साल पूरे होने पर राज्यपाल ने किया वेब पोर्टल लॉन्च - वेब पोर्टल

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड शाखा की आम बैठक की अध्यक्षता की. साथ ही रेडक्रॉस समिति के वेब पोर्टल को लॉन्च किया.

etv bharat
महामहिम राज्यपाल

By

Published : Feb 20, 2020, 11:14 PM IST

Updated : Feb 21, 2020, 2:29 PM IST

देहरादून: गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड शाखा की आम बैठक की. जिसमें उत्तराखंड रेडक्रॉस समिति के सदस्यों के साथ जिलाधिकारी और स्वास्थ्य सचिव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान राज्यपाल ने रेडक्रॉस समिति के वेब पोर्टल का उद्घाटन किया. इसके साथ ही राज्यपाल ने रेडक्रॉस समिति को विवेकाधीन कोष में एक लाख रुपए की सहायता भी दी.

ये भी पढ़ें:अपणुं उत्तराखंडः दिनभरै खास खबर, एक नजर मा

बता दें कि बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने रेडक्रॉस समिति को 20 मार्च 2020 को अपने 100 साल पूरे करने पर एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही राज्यपाल ने जिलाधिकारियों को रेड क्रॉस की मजबूती पर विशेष रुचि लेने के दिशा निर्देश भी दिए.

वहीं दूसरी तरफ राज्यपाल ने रेडक्रॉस प्रबंधन समिति के राज्य इकाई के पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी भी व्यक्त की. राज्यपाल ने राज्य स्तरीय रेडक्रॉस शाखा बिना सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त किए डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर वेतन सहित नियुक्ति करने के प्रकरण पर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट तलब करने की बात कही.

Last Updated : Feb 21, 2020, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details