उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बड़े काम का है ये ग्रीन रैबिट ऐप, रात में भी आराम से घर पहुंचेंगी महिलाएं - ग्रीन रैबिट मोबाइल ऐप लांच

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ग्रीन रैबिट मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए कोई भी अपने स्मार्टफोन से ई-रिक्शा को बुक कर सकता है. साथ ही इस ऐप के जरिए महिलाएं रात में भी पिंक ग्रीन रैबिट ई रिक्शा बुक कर पाएंगी.

green-rabbit-mobile-app.
राज्यपाल ने ग्रीन रैबिट मोबाइल ऐप किया लांच.

By

Published : Dec 2, 2019, 8:22 PM IST

देहरादून: राजधानी में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ग्रीन रैबिट मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से महिलाओं के साथ ही कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्टफोन के माध्यम से ई-रिक्शा, ई-बाइक, ऑटो रिक्शा, टैक्सी कम खर्च में बुक कर सफर तय कर सकेंगे. फिलहाल ग्रीन रैबिट ऐप से बुक किए जाने वाले वाहनों के लिए प्रतिदिन का किराया निर्धारित किया जाना है.

बता दें कि इस खास ऐप के लॉन्च होने से उन महिलाओं को सबसे ज्यादा लाभ पहुंचेगा जो देर रात कार्यालयों में काम करके वापस आती हैं. वहीं, इस ऐप में खास महिलाओं के लिए पिंक रैबिट ई-रिक्शा बुक करने का भी विकल्प है.

राज्यपाल ने ग्रीन रैबिट मोबाइल ऐप किया लांच.

ये भी पढ़ें:बदल रही देहरादून रेलवे स्टेशन की तस्वीर, तय समय से पहले काम पूरा होने की उम्मीद

क्या है पिंक ग्रीन रैबिट ई-रिक्शा
ये वो ई-रिक्शा है, जिसमें सिर्फ महिला यात्री ही सफर तय कर सकेंगी. वहीं, इसमें चालक भी एक महिला ही होगी. ऐसे में ग्रीन रैबिट ऐप के माध्यम से इस साल के अंत तक 500 लोगों और साल 2021 के अंत तक 10 हजार लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है.

मीडिया से मुखातिब होते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ग्रीन रैबिट ऐप को महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद बताया है. महिलाओं ने बताया कि कभी-कभी गाड़ी ना मिलने के कारण रात के वक्त महिलाओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस ऐप की मदद से महिलाएं ई-रिक्शा को उस स्थान पर बुला पाएंगी, जहां से उन्हें अपने गंतव्य के लिए जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details