मुंबई:उत्तराखंड भवन का लोकार्पण महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया. मुंबई के वाशी में 39 करोड़ 73 लाख की लागत से बने उत्तराखंड भवन का इंतजार कई सालों से किया जा रहा था. गौरतलब है कि साल 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 39.73 करोड़ की लागत से बनने वाले इस उत्तराखंड भवन का शिलान्यास किया था. वहीं, इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के कई नेता और फिल्म जगत की हस्तियां मौजूद रही.
बता दें कि मुंबई में उत्तराखंड भवन होने से प्रदेश में पर्यटन और निवेश की संभावनाओं को और गति मिलेगी. साथ ही राज्य से बड़ी तादाद में कैंसर के मरीज इलाज कराने के लिए मुंबई जाते हैं. ऐसे में राज्य सरकार ये व्यवस्था कर रही है कि उत्तराखंड भवन में मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए भी रुकने की व्यवस्था उपलब्ध हो पाए. वहीं, इस उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तराखंड संस्कृति की झलक भी देखने को मिली.