देहरादून:राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राष्ट्रीय स्तर की घुड़सवार चैंपियन अर्शिया गोस्वामी (10) को सम्मानित किया. इस दौरान अर्शिया के पिता कर्नल एके गोस्वामी और मां राखी गोस्वामी भी मौजूद रहे.
बता दें कि अर्शिया गोस्वामी (10) काशीपुर के आर्मी पब्लिक स्कूल हेमपुर में पांचवीं कक्षा की छात्रा है. अर्शिया ने अब तक राष्ट्रीय स्तर में घुड़सवारी के क्षेत्र में विभिन्न वर्गों में कई पदक अपने नाम किए हैं.