उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Prakash Parv 2023: गुरु नानक देव की जयंती पर उत्तरकाशी श्रमिकों के लिए विशेष अरदास, राज्यपाल ने की प्रार्थना

Governor Gurmit Singh paid obeisance on Prakash Parv 2023, Nanaksar Satsang Sabha Gurdwara Sahib उत्तराखंड राज्यपाल गुरमीत सिंह ने गुरु नानक जयंती 2023 पर देहरादून गुरुद्वारे में मत्था टेका. उन्होंने उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों के जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकलने के लिए प्रार्थना की.

Governor Gurmit Singh
राज्यपाल गुरमीत सिंह

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 27, 2023, 2:39 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 5:39 PM IST

गुरु नानक जयंती पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने गुरुद्वारे में मत्था टेका.

देहरादूनःआज देशभर में गुरु नानक देव की जयंती मनाई जा रही है. हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक देव की जयंती मनाई जाती है. आज के दिन गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया जाता है. सभाओं में गुरु नानक देव द्वारा दी गई शिक्षाओं के बारे में बताया जाता है. गुरुद्वारों में आज के दिन सेवा और भक्ति का संगम चलता है. इसी कड़ी में देहरादून में राज्यपाल (रि.) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने रायपुर रोड स्थित नानकसर सत्संग सभा गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर मत्था टेका तथा कीर्तन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.

देहरादून में राज्यपाल ने गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की. उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के ज्ञान का प्रकाश आज भी पूरी मानवता को प्रकाशित कर रहा है. गुरु नानक देव जी ने मानवता, वैश्विक बंधुत्व, एकता और सेवा का संदेश दिया जो आज भी प्रासंगिक है. राज्यपाल ने कहा कि गुरुनानक देव जी ने अपने मूल मंत्र में 'सबका भला और सब कुछ तेरा' का जो संदेश दिया है, वह सबसे बड़ा संदेश है.
ये भी पढ़ेंःरेस्क्यू कार्य का जायजा लेने पहुंचे PM मोदी के प्रधान सचिव, केंद्रीय गृह सचिव और CS संधू, केंद्रीय मंत्री VK सिंह ने मंदिर में की पूजा

इस मौके पर उन्होंने उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों के जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकलने के लिए भी प्रार्थना की. राज्यपाल ने कहा कि श्रमिकों को सकुशल निकालने के लिए सभी एंजेसियों द्वारा बहुत सुनियोजित तरीके से निरंतर प्रयास किया जा रहा है. एजेंसियां अनेकों विकल्पों पर भी प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि इस समय की सर्वोच्च प्राथमिकता सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने की है. उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सभी श्रमिक जल्दी ही कुशलतापूर्वक बाहर निकल जाएंगे.

Last Updated : Nov 27, 2023, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details