उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, पुलिस लाइन के कृष्णोत्सव में CM धामी हुए शामिल - राज्यपाल गुरमीत सिंह

देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. उत्तराखंड में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. देहरादून पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 18, 2022, 10:34 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 10:52 AM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आज पुलिस लाइन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल गुरमीत सिंह, सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए.

पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में देहरादून जनपद के सभी थानों की अलग-अलग झांकी लगाई गई. कार्यक्रम के दौरान एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर द्वारा श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम भजन गाकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया.
पढ़ें-मनोवांछित फल देने वाले जन्माष्टमी के दिन भोग के लिए ऐसे बनाएं खीर, पंजीरी का Janmashtami Prasad

इस दौरान कलाकारों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री द्वारा मौजूद लोगों को जन्माष्टमी के पर्व पर अपनी शुभकामनाएं दी और पुलिस परिवार को उनके द्वारा आयोजित किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बधाई दी. डीजीपी अशोक कुमार ने सभी प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी.

जन्माष्टमी का मनमोहक दृश्य
Last Updated : Aug 19, 2022, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details