उत्तराखंड

uttarakhand

राज्यपाल ने शटलर लक्ष्य सेन को दी बधाई, युवाओं के लिए बताया प्रेरणास्रोत

By

Published : May 25, 2022, 9:32 PM IST

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह ने बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और उनके परिवार को सम्मानित किया. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा युवाओं को यह ध्यान में रखना चाहिए कि सफलता का कोई भी शॉर्टकट नहीं होता है. इसलिए हमेशा एक सही मार्गदर्शन में कार्य करना चाहिए.

Lakashy Shen in Governer House
राज्यपाल ने शटलर लक्ष्य सेन को दी बधाई

देहरादून: थॉमस कप विजेता टीम (Thomas Cup winning team) के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Badminton player Lakshya Sen) को राज्यपाल सेनि. लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बधाई दी. साथ ही राज्यपाल ने लक्ष्य सेन को स्मृति चिन्ह भेंट कर (Governor presented memento to Lakshya Sen) सम्मानित किया. राज्यपाल ने कहा लक्ष्य ने युवाओं के लिए एक मिसाल पेश की है कि किस प्रकार युवा चाहे तो अपने सपनों को साकार कर सकता है.

राज्यपाल ने कहा उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बस आवश्यकता है इन प्रतिभाओं को उभारने के लिए एक मंच देने की. जिससे उत्तराखंड की प्रतिभाएं देश विदेश में अपनी एक अलग पहचान बना सकें. बता दें कि थॉमस कप जीतने के बाद से ही बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन की हर ओर चर्चा है.

ये भी पढ़ें:लक्ष्य सेन ने PM मोदी को गिफ्ट की जो बाल मिठाई, अल्मोड़ा से ऐसे पहुंची दिल्ली

इस मौके पर लक्ष्य सेन ने राज्यपाल से अपने अनुभवों को साझा किया. सेन ने कहा मैं यह सोचता था कि जब दूसरे लोग जीत हासिल कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं? मैंने माता पिता और दादा जी की लगन से आज अपने नाम के अनुरूप लक्ष्य हासिल किया है. यह अनुभव वाकई बेहद खूबसूरत है. लक्ष्य सेन के पिता डीके सेन ने कहा अल्मोड़ा में बैडमिंटन कोर्ट का नाम लक्ष्य सेन के दादा के नाम पर रखा जाएगा. वहीं, उत्तराखंड में भी एक बैडमिंटन अकादमी का निर्माण किया जाएगा.

मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में लक्ष्य सेन को सम्मानित किया. साथ ही 25 लाख रुपये का चेक सौंपा. वहीं, खेल मंत्री रेखा आर्य ने भी लक्ष्य सेन को चंपावत से बधाई दी. इसके साथ ही राजधानी के एक प्रतिष्ठित संस्थान ने भी लक्ष्य सेन को सम्मानित किया. साथ ही सेन को हर वर्ष पारितोषिक देने की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details