देहरादून: राज्यपाल गुरमीत सिंह के कार्यकाल को 2 साल का वक्त पूरा हो गया है. राज्यपाल की 2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर राजभवन में पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. दरअसल, राज्यपाल के तमाम अभिभाषण को संकलित करते हुए पुस्तक ‘आत्मा के स्वर’ तैयार की गई है. जिसका सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विमोचन किया. ‘आत्मा के स्वर’ पुस्तक में राज्यपाल की ओर से तमाम कार्यक्रमों, उत्सवों, दीक्षान्त समारोह समेत 108 प्रमुख सम्बोधनों को शामिल किया गया है.
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान राजभवन में तमाम कामों में की गई बेस्ट प्रेक्टिसेज पर आधारित लघु फिल्म ‘‘देवभूमि में कर्तव्य पथ पर दो वर्ष’ को दिखाई किया गया. करीब 10 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म में राज्यपाल के दो सालों के कार्यकाल में तमाम क्षेत्रों में हुई बेहतर पहल और कार्यों को दिखाया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल गुरमीत सिंह के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा जब कोई सेवानिवृत्ति सेवा अधिकारी कोई पुस्तक लिखता है तो वो ह्रदय भाव और भावनाओं से भरा होता है. उन्होंने कहा राज्यपाल ने पुस्तक ’’आत्मा के स्वर’’ लिखते समय महान संकल्प लिया होगा.
पढे़ं-7 अक्टूबर को नरेंद्रनगर में होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, अमित शाह करेंगे अध्यक्षता