देहरादून: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित राजभवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शिरकत की. कार्यक्रम में 18 वर्ष के होने पर कई नए युवा मतदाताओं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने वोटर आईडी दी और उन्हें मताधिकार प्रयोग की शपथ भी दिलाई.
राजभवन में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन सहित कई लोग मौजूद रहे. वहीं, राज्यपाल ने अगले वर्ष मतदाता दिवस कार्यक्रम को और बड़े स्तर पर आयोजित करने की अपेक्षा भी की.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम पढ़ें-राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: देशी-विदेशी पर्यटकों को लुभाने के साथ उत्तराखंड सरकार की बढ़ी चुनौती
कार्यक्रम में राज्यपाल ने लोकसभा चुनाव 2019 को सफल बनाने वाले अधिकारियों और कर्मियों के साथ संस्थानों को प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया भी किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 से संबंधित 2020 के कैलेंडर का विमोचन भी किया.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि जो युवा 18 वर्ष के हुए हैं और जो अन्य युवा भी है वह अपने मत का प्रयोग बहुत समझदारी के साथ देश के हित में करें. भारत एक ऐसा देश है, जहां प्रारंभ से ही महिलाओं को मत देने का अधिकार है. हमें ऐसे स्वच्छ छवि के लोगों का चुनाव करना चाहिए, जो समाज हित और देश हित में कार्य कर सकें.
इस दौरान निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम निर्वाचन आयोग द्वारा सशक्त लोकतंत्र के लिए निर्वाचन साक्षरता निर्धारित की गई है.