उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

17 अक्टूबर को खुलेगा आनंद वन, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य करेंगी शुभारंभ - Governor Baby Rani Maurya will launch Anand forest

वन विभाग के प्रयासों से देहरादून के झाझरा एक ऐसे क्षेत्र को विकसित किया गया है जो न केवल पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य और अध्यात्म के करीब ले जाएगा बल्कि फिल्म निर्माण के लिहाज से भी बेहद उपयुक्त है. यह आनंद वन अब 17 अक्टूबर को आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है.

governor-baby-rani-maurya-will-launch-anand-van-on-17-october
17 अक्टूबर को खुलेगा आनंद वन

By

Published : Oct 15, 2020, 10:39 PM IST

देहरादून: शहर से महज 13 किलोमीटर दूरी पर ही वन विभाग ने एक ऐसा क्षेत्र विकसित कर लिया है जिसमें अध्यात्म, प्राकृतिक सौंदर्य और विभिन्न जानकारियों का समावेश है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आनंद वन का लोकार्पण किया था. जिसे 17 अक्टूबर को आम लोगों के लिए भी खोला जा रहा है. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य 17 अक्टूबर को आनंद वन पहुंचकर इसका शुभारंभ करेंगी.

यूं तो भारत सरकार की सिटी फॉरेस्ट स्कीम के तहत इसे को जोड़ा गया है लेकिन वन विभाग पिछले 30 साल से इस पर काम कर रहा है. प्रमुख वन संरक्षक जयराज की पत्नी और समाजसेवी साधना जयराज ने ही इसकी रूपरेखा को तैयार किया है.. यह आनंद वन 50 हेक्टेयर में फैला है. जहां वेद पुराण का ज्ञान भी है. यहां पर अलग अलग हट भी हैं और परिंदों की प्रजातियां भी, यहां पर प्राकृतिक वाटरफॉल भी बनाया गया है और ध्यान गुफाएं भी. इस सबसे हटकर यहां साइकिल ट्रैक भी है तो एंटरटेनमेंट के दूसरी व्यवस्थाएं भी हैं.

17 अक्टूबर को खुलेगा आनंद वन

पढ़ें-15 अक्टूबर से हिमाचल और पंजाब के लिए हल्द्वानी से बस सेवा होगी शुरू

आनंद वन में 17 अक्टूबर को लोगों की आवाजाही फ्री रखी गयी है, लेकिन यहां पर जाने के लिए शुल्क की अलग से व्यवस्था की गई है. यहां पर 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोई टिकट नहीं होगा. उधर10 से 15 साल तक के बच्चों को ₹20 का टिकट लगेगा. जबकि 15 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए यहां ₹50 में एंट्री होगी.
वन के अंदर जीप लाइन, कमांडो नेट, वर्मा ब्रिज, बेम्बू लेडर, ट्री हट जैसी मनोरंजन की चीजें भी यहां पर मौजूद है हालांकि इसके लिए अलग से टिकट रखा गया है.

पढ़ें-चार साल बाद तिनवालगांव मोटर मार्ग का कार्य शुरू, ग्रामीणों में खुशी की लहर

वन विभाग ने फोटोग्राफी करने के लिए भी यहां पर ₹50 का टिकट लेगा. कमर्शियल फोटोग्राफी के लिए 200 का टिकट लगेगा. शॉर्ट फिल्म या शादी समारोह के लिए 1 दिन के ₹12000 देने होंगे. साथी फिल्म प्रोडक्शन करने वालों के लिए ₹50000 रखे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details