उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के किया सिटी फॉरेस्ट का भ्रमण, वन विभाग को दिए जरूरी निर्देश - Governor Baby Rani Maurya in Anand Forest

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज सिटी फॉरेस्ट का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने वन विभाग को इसके लिए कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिये हैं.

governor-baby-rani-maurya-gave-necessary-guidelines-regarding-city-forest
सिटी फॉरेस्ट पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

By

Published : Oct 17, 2020, 8:31 PM IST

देहरादून: शनिवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने देहरादून के झाझरा में स्थित उत्तराखण्ड सिटी फॉरेस्ट, आनन्द वन का भ्रमण किया. इस दौरान राज्यपाल ने उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि वे उत्तराखंड सिटी फॉरेस्ट देखने अवश्य आएं. साथ ही राज्यपाल ने मुख्य वन संरक्षक जयराज को निर्देश दिए कि राज्य के शैक्षणिक संस्थानों, स्कूल व कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को इस सिटी फॉरेस्ट के भ्रमण के लिये निमंत्रित किया जाये.

राज्यपाल ने निर्देश दिये की यहां आने वाले छात्रों के लिए रात्रि प्रवास की व्यवस्था भी की जाये. इससे विद्यार्थियों को वनों, वन्य प्राणियों तथा प्रकृति के प्रति रुचि तथा जागरुकता बढ़ेगी. राज्यपाल ने कहा कि लॉकडाउन अवधि के पश्चात लोग मानसिक शान्ति तथा आध्यात्मिक सुकून के लिए उत्तराखंड सिटी फॉरेस्ट (आनन्द वन) के भ्रमण पर आ सकते हैं. देहरादून शहर के बीच यह सुन्दर तथा सुरम्य वन पर्यटन तथा मनोरजंन हेतु उपयुक्त स्थान है.

सिटी फॉरेस्ट पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

पढ़ें-प्रवासियों को लेकर पलायन आयोग ने दी रिपोर्ट, 65% नहीं छोड़ना चाहते देवभूमि

इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सिटी फॉरेस्ट में पौधारोपण भी किया. इसके साथ ही सिटी फॉरेस्ट के परिसर में स्थित शिवाला में पूजा अर्चना करते हुए उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

पढ़ें-शारदीय नवरात्रि 2020: मां मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा रेला, मां शैलपुत्री की हो रही पूजा

बता दें सिटी फॉरेस्ट पर वन विभाग पिछले 30 सालों से काम कर रहा है. प्रमुख वन संरक्षक जयराज की पत्नी और समाजसेवी साधना जयराज ने ही इसकी रूपरेखा को तैयार की है. यह आनंद वन 50 हेक्टेयर में फैला है. यहां वेद पुराण का ज्ञान भी है. यहां पर अलग-अलग हट भी हैं और परिंदों की प्रजातियां भी, यहां पर प्राकृतिक वाटरफॉल भी बनाया गया है और ध्यान गुफाएं भी. इस सबसे हटकर यहां साइकिल ट्रैक भी है तो एंटरटेनमेंट के दूसरी व्यवस्थाएं भी.

पढ़ें-चार साल बाद तिनवालगांव मोटर मार्ग का कार्य शुरू, ग्रामीणों में खुशी की लहर
यहां आने वालों के लिए शुल्क की अलग से व्यवस्था की गई है. यहां पर 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोई टिकट नहीं होगा. उधर, 10 से 15 साल तक के बच्चों को ₹20 का टिकट लगेगा. जबकि, 15 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए यहां ₹50 में एंट्री होगी. वन के अंदर जीप लाइन, कमांडो नेट, वर्मा ब्रिज, बेम्बू लेडर, ट्री हट जैसी मनोरंजन की चीजें भी यहां पर मौजूद हैं. हालांकि, इसके लिए भी अलग से टिकट रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details