देहरादूनःराज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दून मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों से भी मुलाकात की. राज्यपाल ने मरीजों की व्यवस्थाओं, ओपीडी के संचालन के तरीके को भी जाना. इस दौरान उन्होंने सामान्य फ्लू या दूसरी बीमारी से ग्रसित मरीजों को कोविड-19 संक्रमण से बचाने के लिए किए जा रहे उपायों की भी जानकारी ली.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए सबसे कारगर दवा सोशल वैक्सिंग है. मरीजों के साथ प्रेम और सहानुभूति से उनका इलाज किया जाना चाहिए. राज्यपाल ने आईसीयू में भर्ती कोविड-19 मरीजों से वीडियो कॉल कर बातचीत की. साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ाया.