देहरादून: प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए आज राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कोविड-19 नियंत्रण से सम्बन्धित समीक्षा बैठक ली. जिसमें जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा, स्वास्थ्य सचिव पंकज पाण्डेय और रेडक्रॉस समिति के अधिकारी शामिल हुए.
इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूतपूर्व सैनिकों, एनसीसी, विभिन्न एनजीओ तथा रेडक्रॉस के वॉलियन्टियर्स का कोविड रोकथाम के अभियान में सहयोग लिया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही कोविड के मरीजों की संख्या को बढ़ने से रोकना आवश्यक है.
राज्यपाल ने सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिये कि उत्तराखण्ड के सर्वाधिक प्रभावित 6 जिलों हरिद्वार, देहरादून, उधमसिंह नगर, नैनीताल, पौड़ी एवं टिहरी के जिलाधिकारियों के साथ कोविड-19 रोकथाम के सम्बन्ध में शीघ्र बैठक ली जाये. अन्य पर्वतीय जिलों में भी अभी से स्थिति पर निगरानी रखी जाये.
वहीं, सचिव स्वास्थ्य डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि राज्य में विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी अस्पतालों के सहयोग से कुछ होटलों को कोविड केयर यूनिट में बदला जा रहा है. वहीं, हाल ही में स्वास्थ्य विभाग को 300 नये डाक्टर्स भी मिले हैं. इसके साथ ही एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को भी चिकित्सकों में सम्मिलित किया जा रहा है.