ऋषिकेश: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आज पंचूर गांव पहुंची. उन्होंने सीएम योगी की माता सुमित्रा देवी और भाईयों समेत परिजनों से मुलाकात की और आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए उनका हालचाल भी पूछा.
इस गमगीन माहौल में राज्यपाल भी भावुक नजर आई. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस शोक की घड़ी में पूरा राज्य योगी परिवार के साथ है. राज्यपाल हेलीकाप्टर के माध्यम से पंचूर गांव पहुंची थीं.