देहरादून: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य दिल्ली दौरे पर हैं. इसी के तहत आज उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री के बीच उत्तराखंड में सड़क कनेक्टिविटी के विकास के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई.
वहीं, दूसरी तरफ राज्यपाल के निर्धारित कार्यक्रम के तहत 24 फरवरी यानी कि बुधवार को वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी शिष्टाचार भेंट करने जा रही हैं. जिसमें वह प्रदेश के विकास को लेकर प्रधानमंत्री के सामने अपनी बात रखेंगी.