उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली दौरे पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकात - Governor Baby Rani Maurya visits Delhi

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य अपने दिल्ली दौरे में कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगी.

governor-baby-rani-maurya-met-nitin-gadkari-in-delhi
दिल्ली दौरे पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

By

Published : Feb 23, 2021, 9:30 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 10:27 PM IST

देहरादून: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य दिल्ली दौरे पर हैं. इसी के तहत आज उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री के बीच उत्तराखंड में सड़क कनेक्टिविटी के विकास के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई.

वहीं, दूसरी तरफ राज्यपाल के निर्धारित कार्यक्रम के तहत 24 फरवरी यानी कि बुधवार को वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी शिष्टाचार भेंट करने जा रही हैं. जिसमें वह प्रदेश के विकास को लेकर प्रधानमंत्री के सामने अपनी बात रखेंगी.

पढ़ें-बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, कहा- 2022 में जनता देगी जवाब

बता दें इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र भी दिल्ली दौरे पर गये थे. आज ही वे दिल्ली से वापस लौटे हैं. सीएम त्रिवेंद्र ने भी केंद्र के नेताओं से मिलकर राज्य के विकास को लेकर चर्चा की. उन्होंने भी केंद्रीय नेताओं से मिलकर राज्य में चल रही योजनाओं को गति देने के लिए सहयोग मांगा था. सीएम ने रेल मंत्री पीयूष गोयल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत और नितिन गडकरी से मुलाकात की थी.

Last Updated : Feb 23, 2021, 10:27 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details