उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्यपाल का संदेश, कहा- अपने-अपने घरों में करें योगाभ्यास

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों को दिए अपने खास संदेश में कहा कि योग एक प्राचीन परंपरा और आध्यात्मिक अनुशासन है. जिसमें तन, मन और प्रकृति के बीच एकात्म भाव स्थापित किया जाता है.

राज्यपाल
राज्यपाल

By

Published : Jun 20, 2020, 3:17 PM IST

देहरादूनः 21 जून को विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. हालांकि, मौजूदा समय में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड राज्य में योग दिवस से संबंधित कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहे हैं. लिहाजा, राज्य सरकार जहां एक ओर लोगों से घरों में ही रहकर योग करने की बात कह रही है तो वहीं, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं और खास संदेश दिया है.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों को अपने खास संदेश में कहा कि योग एक प्राचीन परंपरा और आध्यात्मिक अनुशासन है. जिसमें तन, मन और प्रकृति के बीच एकात्म भाव स्थापित किया जाता है. योग न केवल तन-मन को स्वस्थ रखता है बल्कि, मानव की सम्पूर्ण ऊर्जा को बनाये रखता है. उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि करोना महामारी के कारण इस साल सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रम नहीं हो पा रहे हैं. लेकिन सभी लोग अपने-अपने घरों में योगाभ्यास करें. कई ऑनलाइन योग कार्यक्रम भी संचालित होंगे, उसमें भी यथासंभव प्रतिभाग करें.

पढ़ेंः उत्तराखंड: देवभूमि है योगभूमि, जानिए तपस्वियों का कनेक्शन

राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड योगभूमि भी है. विश्व के कई देशों से लोग हमारे राज्य में योग का प्रशिक्षण लेने आते हैं. यही नहीं मौजूदा समय में कोविड-19 महामारी के दौर में योग, प्राणायाम एवं आयुर्वेद का महत्व बढ़ गया है. योग, प्राणायाम व आयुष मानव की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक है. योग हमें शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही प्रकार से शक्ति प्रदान करता है. लिहाजा, आज के दौर में योग को अपनाने और प्रोत्साहित करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details