देहरादूनः 21 जून को विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. हालांकि, मौजूदा समय में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड राज्य में योग दिवस से संबंधित कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहे हैं. लिहाजा, राज्य सरकार जहां एक ओर लोगों से घरों में ही रहकर योग करने की बात कह रही है तो वहीं, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं और खास संदेश दिया है.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों को अपने खास संदेश में कहा कि योग एक प्राचीन परंपरा और आध्यात्मिक अनुशासन है. जिसमें तन, मन और प्रकृति के बीच एकात्म भाव स्थापित किया जाता है. योग न केवल तन-मन को स्वस्थ रखता है बल्कि, मानव की सम्पूर्ण ऊर्जा को बनाये रखता है. उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि करोना महामारी के कारण इस साल सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रम नहीं हो पा रहे हैं. लेकिन सभी लोग अपने-अपने घरों में योगाभ्यास करें. कई ऑनलाइन योग कार्यक्रम भी संचालित होंगे, उसमें भी यथासंभव प्रतिभाग करें.