उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः आगामी 23 सितंबर से होगा विधानसभा सत्र, अधिसूचना जारी - देहरादून न्यूज

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 23 सितंबर से 25 सितंबर तक विधानसभा सत्र आयोजित किया जाएगा.

uttarakhand vidhan sabha
विधानसभा भवन

By

Published : Aug 21, 2020, 3:45 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के लिए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं, आगामी 23 सितंबर विधासभा सत्र शुरू होगा, जो 25 सितंबर तक चलेगा.

अधिसूचना के अनुसार आगामी 23 सितंबर 2020 को सुबह 11 बजे से चतुर्थ विधानसभा सत्र शुरू होगा और यह 25 सितंबर तक चलेगा. बीते 13 अगस्त को हुई कैबिनेट बैठक में 23 से 25 सितंबर तक विधानसभा सत्र कराए जाने पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगाई थी. यह सत्र देहरादून स्थित विधानसभा में आहूत की जाएगी.

राज्यपाल की ओर से जारी अधिसूचना.

ये भी पढ़ेंःबेरोजगारी को लेकर हरदा ने भाजपा पर साधा निशाना, पदयात्रा और सांकेतिक धरने की दी चेतावनी

बता दें कि पिछला विधासभा सत्र गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आयोजित किया गया. जिसमें बीते 4 मार्च को गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी राजधानी बनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद बीते 8 जून को गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी के प्रस्ताव पर राज्यपाल से संस्तुति मिली थी. इतना ही नहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भराड़ीसैंण में ध्वजारोहण भी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details