देहरादून/बागेश्वर: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजभवन स्थित प्रेक्षागृह में 51 महिला कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया. इसमें महिला पुलिस कर्मचारियों के साथ ही डॉक्टर, नगर निगम सफाई कर्मी और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल थीं.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने 51 महिला कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित. इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि जिस तरह पिछले साल जारी लॉकडाउन के समय विभिन्न क्षेत्रों की इन महिलाओं ने आगे आकर समाज सेवा में अपना योगदान दिया, उसे देखते हुए इन महिलाओं की हौसला अफजाई के लिए इन्हें सम्मानित किया गया है. वहीं, इस सम्मान का उद्देश्य यह भी है कि यह महिलाएं इसी तरह समाज सेवा में अपना योगदान देते रहें.
राज्यलाल ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित. राज्यपाल ने किसा साड़ी बैंक का शुभारंभ
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की ओर से साड़ी बैंक का भी शुभारंभ किया गया. इस साड़ी बैंक को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जरूरत पड़ने पर गरीब तबके की महिलाओं को निःशुल्क साड़ियां वितरित की जा सकें.
पढ़ें- अनिल बलूनी, अजय भट्ट समेत ये पांच नाम हैं चर्चा में, जानिए क्यों
साड़ी बैंक संचालन कर्ता प्रीति सिंह ने बताया कि इस साड़ी बैंक के माध्यम से वंचित तबके की महिलाओं को जरूरत पड़ने पर निःशुल्क साड़ियां वितरित की जाएंगी. वहीं, जो लोग साड़ियां दान करने में सक्षम हैं वह लोग इस बैंक में साड़ियां दान भी कर सकते हैं, जिससे कि वंचित तबके की महिलाओं को जरूरत पड़ने पर साड़ियां निशुल्क मुहैया कराई जा सकें.
बागेश्वर में महिलाओं को किया गया सम्मानित. बागेश्वर में महिलाओं को किया गया सम्मानित
बागेश्वर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौक पर महिला समूह और महिला उत्थान के लिए काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. वहीं, लोक कलाकारों ने 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' में नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति दी. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि नारी को हमारे शास्त्रों में देव तुल्य स्थान मिला है. इसलिए कहा गया है 'यत्र नार्यस्तु पूज्यते, रमंते तत्र देवता' यानी नारियों की पूजा जहां भी होती है वहां देवताओं का वास होता है.