उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का स्वास्थ्य स्थिर, ऋषिकेश एम्स ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन - राज्यपाल बेबी रानी मौर्य न्यूज

मंगलवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की सभी टेस्ट रिपोर्ट सामान्य आई है. पांच डॉक्टरों के एक टीम नियमित तौर पर उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रही है.

Governor Baby Rani Maurya
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

By

Published : Nov 24, 2020, 7:04 PM IST

ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भर्ती उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का स्वास्थ्य स्थिर है. उनकी सभी जांच नार्मल है. मंगलवार शाम को ऋषिकेश एम्स ने उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया था.

पढ़ें-कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ऋषिकेश AIIMS में भर्ती

ऋषिकेश एम्स के डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया राज्यपाल का स्वास्थ्य स्थिर है. वह रूम एयर पर सामान्य स्थिति में हैं. उनकी ब्लड और सीटी स्कैन की रिपोर्ट भी सामान्य है. एम्स के पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की नियमिततौर से मॉनिटरिंग कर रही है. इस टीम में कार्डियोलॉजी, पल्मोनरी और जनरल मेडिसिन सहित अन्य विभागों के चिकित्सक शामिल हैं.

बता दें रविवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद सोमवार दोपहर को उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details