उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड स्थापना दिवस पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं, कहा- शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार है प्राथमिकता - उत्तराखंड राज्यपाल संदेश

उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं. महिला शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार को बताया प्राथमिकता.

उत्तराखंड स्थापना दिवस
राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

By

Published : Nov 8, 2020, 7:33 PM IST

देहरादून: 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य गठन को 20 साल पूरे होने जा रहे हैं. कई सालों के संघर्ष के बाद 9 नवंबर साल 2000 को उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ था. ऐसे में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही राज्य आंदोलन का हिस्सा रहे समस्त राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया.

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों से राज्यपाल ने कहा कि राज्य गठन को 20 वर्ष पूर्ण होने का यह समय हमें यह अवसर प्रदान करता है. हमें इस बात का ईमानदारी के साथ मूल्यांकन करना चाहिए कि हम राज्य की प्रगति और समृद्धि के लक्ष्य में कितना आगे बढ़े हैं. निश्चित रूप से उत्तराखण्ड राज्य ने भारत के अन्य कई राज्यों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है.

ये भी पढ़ें:विजय बहुगुणा को सीएम ने बताया बचपन का साथी, नाराजगी की अटकलों पर लगाया विराम

वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश में विकास को गति देने के लिए राज्यपाल ने कहा कि महिला शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार को प्राथमिकता देनी होगी. यदि प्रदेश की सभी महिलाएं शिक्षित हो जाती हैं तो प्रदेश दुगनी गति से विकास कर पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details