उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य AIIMS से डिस्चार्ज, होम आइसोलेशन में रहेंगी

एम्स ऋषिकेश में भर्ती राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को डिस्चार्ज कर दिया गया है. एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें अभी एक हफ्ता होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है.

baby rani maurya
baby rani maurya

By

Published : Nov 28, 2020, 1:35 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 2:27 PM IST

ऋषिकेश:उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें अभी एक हफ्ता होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य AIIMS से डिस्चार्ज.

कोरोना संक्रमित होने के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इलाज के लिये 23 नवंबर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में भर्ती किया गया था. पिछले 6 दिनों से एम्स की 5 सदस्यीय विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की नियमित तौर से मॉनिटरिंग कर रही थी. पूर्ण स्वस्थ होने पर शनिवार सुबह उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

जानकारी देते हुए एम्स, अस्पताल प्रशासन के डीन प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि अब वह पूर्ण तौर से एसिम्टोमेटिक हैं, और इस अवधि के दौरान उनमें कोविड का कोई नया लक्षण विकसित नहीं हुआ. केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप कोई नया लक्षण विकसित न होने की दशा में कोविड संक्रमित व्यक्ति को 10 दिनों बाद डिस्चार्ज किया जा सकता है.

पढ़ें:मोटापा पीड़ितों को राहत दे सकती है बेरियाट्रिक सर्जरी

प्रोफेसर मिश्रा ने कहा कि उन्हें अभी एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है. एम्स की ओर से आवश्यक सलाह और दवा उन्हें लिखित तौर पर दे दी गयी हैं. ताकि उनके फेमिली डॉक्टर परामर्श के अनुरूप राज्यपाल के स्वास्थ्य की देखभाल कर सकें.

Last Updated : Nov 28, 2020, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details