देहरादून: उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य 15 दिन के दौरे पर नैनीताल पहुंची हैं. इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उत्तराखंड में राजनीति के लिहाज से बहुत बड़ी क्षति है.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि इंदिरा हृदयेश राजनीति से हटकर हमेशा जनता के प्रमुख मुद्दों को उठाती थीं. उन्होंने करीब 48 वर्षों तक उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड की राजनीति में अपना योगदान दिया.
इंदिरा हृदयेश के निधन से राज्यपाल दुखी पढ़ें: CM बनने की चर्चाओं तक ही सीमित रहीं इंदिरा, अधूरी इच्छा के साथ दुनिया से अलविदा
उन्होंने कहा कि कई बार विधानसभा सत्र के दौरान जनहित के मुद्दों पर मैंने उनको सुना. वो गंभीर मुद्दों को बेहद संजीदगी से उठाती थीं. उन्होंने कहा कि भले ही वो प्रतिपक्ष की नेता थीं, लेकिन हमेशा उनका सम्मान करती थीं. वे हमेशा याद रहेंगी.
राज्यपाल ने एक पुराने किस्से का जिक्र कर उन्हें याद किया
एक किस्से का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने अपनी यादें साझा कीं. उन्होंने बताया कि बीते साल विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस राज्य सरकार का विरोध कर रही थी. उनको अभिभाषण के लिए प्रवेश नहीं करने दिया. तभी प्रदर्शन के बीच से इंदिरा हृदयेश ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत विधायकों को उनको जाने देने का आदेश दिया. जिसके बाद वो सत्र में गईं और उन्होंने भाषण दिया. उनका यह व्यवहार उन्हें सदा याद रहेगा.