देहरादून:राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और सीएम तीरथ सिंह रावत ने समस्त प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही राज्यपाल ने प्रदेशवासियों के लिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने संदेश में युवाओं के साथ ही समस्त प्रदेशवासियों से यह आग्रह किया है कि सभी लोग पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग दें. विशेषकर युवाओं को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए, जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पर्यावरणविद डॉ. अनिल जोशी और पर्यावरण प्रेमी स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा के पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए कार्यों की भी सराहना की. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के इस दौर में प्लास्टिक निस्तारण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. ऐसा करने से ही हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर रख सकते हैं.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने जीएमएस रोड स्थित भागीरथीपुरम आवास पर वृक्षारोपण किया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जामुन का पेड़ लगाया.