देहरादून: राजधानी में महिला लघु उद्यमियों ने सर्वे चौक स्थित ऑडिटोरियम के पास स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है. इन महिला लघु उद्यमियों को संजीवनी फेस्ट कार्यक्रम के जरिए अपने उत्पादों को लेकर एक बेहतर मंच मिला है. वहीं, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महिला उद्यमियों के इस कार्य की सराहना की है.
उत्तराखंड सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने महिला उद्यमियों के उत्पादों पर आधारित स्टॉलों का अवलोकन भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्थानीय उत्पादों के प्रचार-प्रसार को लेकर प्रयासरत है. ऐसे में एसोसिएशन का यह प्रयास सरकार के इरादों को भी प्रबल बनाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों से उत्पादों को अच्छा प्लेटफॉर्म मिलने से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन उत्पादों को पहचान दिलाई जा सकेगी.