चमोली: उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का आगाज हो गया है. भराड़ीसैण स्थित विधानसभा परिसर में पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके साथ ही बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सदन के भीतर अभिभाषण पढ़ा. हालांकि, अभिभाषण के दौरान सदन के भीतर विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा, लेकिन राज्यपाल ने अभिभाषण पूरा किया. वहीं, सत्र के पहले दिन जनरल/ओबीसी कर्मचारियों के विरोध का सामना करना पड़ा.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण बहुत ही सराहनीय और मार्गदर्शक है. उन्होंने बताया कि इस बार के बजट में राज्य की मातृ शक्ति का ध्यान रखा गया है. शिशुओं और बालिकाओं से जुड़े मुद्दों को भी लिया गया है. इसके साथ ही विकास के क्षेत्र में लघु उद्योग और ऊर्जा के क्षेत्र समेत अन्य कामों के लिए सरकार की क्या मंशा है, वो बजट में साफ-साफ दिखाई देगी.
वहीं, विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेसी विधायक मनोज रावत ने अभिभाषण को सिर्फ एक डॉक्यूमेंट बताया है. साथ ही कहा कि बजट अभिभाषण से अच्छा डॉक्यूमेंट तो बीडीसी का होता है क्योंकि जो ब्लॉक की मीटिंग में लाए जाते हैं. उसमें बहुत ही समझदारी से लिखा जाता है. बावजूद इसके मुख्यमंत्री अभिभाषण की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पिछले वित्तीय वर्ष के अभिभाषण के वादे अभी तक पूरे नहीं कर पाई है.