देहरादून:उत्तराखंड की धामी 2.0 सरकार (Uttarakhand Dhami Government) ने आज अपना एक माह का कार्यकाल पूरा कर लिया (Dhami Government complete one month) है. इस अवधि में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) एक्शन मोड में दिखे. उनका फोकस प्रशासनिक सुधार और सुशासन पर रहा. जीरो टॉलरेंस और पारदर्शी प्रशासन को लेकर उन्होंने सख्त संदेश भी दिया. साथ ही कई कड़े फैसलों से भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया. भ्रष्टाचारियों की सीधी शिकायत के लिए भ्रष्टाचार मुक्त एप-1064 भी लॉन्च किया. वहीं, समान नागरिक संहिता को लागू करने और बाहरी नागरिकों के वैरिफिकेशन पर ठोस पहल की गई.
पीएम मोदी के सूत्र वाक्य पर बढ़ रहा उत्तराखंड: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 5 नवम्बर 2021 को केदारनाथ धाम में आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण करते हुए कहा था कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा. प्रधानमंत्री की इस सोच को सूत्र वाक्य मानकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सधे कदमों से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं. इस एक महीने के कार्यकाल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ऐसी कई पहल कर चुके (Pushkar Singh Dhami took big decisions) हैं जो आगे चलकर उत्तराखंड की तरक्की में मील का पत्थर साबित होंगी.
पढ़ें-चारधाम यात्रा में मास्क है जरूरी, कॉमन सिविल कोड के पक्ष में उत्तराखंड सरकार
यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर जताई प्रतिबद्धता:वहीं, लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने पहली कैबिनेट में ही अपने इरादे साफ कर दिए. समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर चुनाव से पूर्व किए अपने वादे को पूरा करने की दिशा में उन्होंने महत्वपूर्ण कदम उठाया. धामी 2.0 सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य में समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन के लिये विशेषज्ञों की समिति बनाई जाएगी. न्यायविदों, सेवानिवृत्त जजों, समाज के प्रबुद्ध जनों और अन्य स्टेकहाल्डर्स की एक कमेटी गठित की जाएगी जो कि उत्तराखंड राज्य के लिये यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी.
वृहद स्तर पर चल रहा वेरिफिकेशन का काम:मुख्यमंत्री धामी जानते हैं कि देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति एवं शांतिपूर्ण वातावरण को बनाए रखने के लिये जरूरी है कि अराजक तत्व राज्य में प्रवेश न कर पाएं. इसके लिये उन्होंने प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर नागरिकों का सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, जिस पर अमल शुरू कर दिया गया है. वहीं, तीर्थाटन को बढ़ावा मिले इसके लिए चारधाम सर्किट में आने वाले सभी मंदिरों और गुरुद्वारों में भौतिक ढांचे और परिवहन सुविधाओं का विस्तार करने की योजना बनाई गई है.
पढ़ें-सीएम धामी ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को दी श्रद्धांजलि, अब राजकीय मेला हुआ क्रांति दिवस
मानसखंड मंदिर माला मिशन की शुरुआत: उधर, कुमाऊं के प्राचीन मंदिरों को भव्य बनाने के लिये मानसखंड मंदिर माला मिशन की शुरूआत जल्द होने वाली है. मिशन मायापुरी के अंतर्गत हरिद्वार को योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी और विश्व में आध्यात्मिक पर्यटन के लिये सबसे बड़े स्थलों के रूप में बदलने के लिये उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे के निर्माण का रोडमैप तैयार किया जा रहा है
वृद्धावस्था पेंशन को लेकर लिया ऐतिहासिक फैसला:इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी ने जनहित से जुड़े कई कल्याणकारी फैसले भी लिए हैं. जिसमें उत्तराखंड में वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत अब पात्र पति व पत्नी दोनों को लाभ मिल सकेगा. इतना ही नहीं वृद्धावस्था, निराश्रित विधवा भरण पोषण अनुदान तथा दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत प्रदत्त दर 1200 रुपये प्रतिमाह में 200 रुपये की वृद्धि की गई है. अब इनमें प्रतिमाह 1400 रुपये पेंशन प्राप्त होगी.