देहरादूनः प्रदेशभर में चल रहा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आंदोलन अब गंभीर रूप लेने लगा है. कार्यकत्रियों का आरोप है कि सरकार लगातार उनकी अनदेखी कर रही है. राज्य कर्मचारी घोषित करने समेत कई मांगों को लेकर आंदोलनरत इन कार्यकत्रियों ने सरकार पर काम से निलंबित करने का धमकी देने का भी आरोप लगाया है. अब उग्र तेवरों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि यदि कोई कार्यकर्ता आत्महत्या कर ले तो इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.
आंगनबाड़ी कार्यकत्री मिनी सेविका कर्मचारी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि बीते कई दिनों से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां धरने पर डटी हुई हैं. जबकि, सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. अब सरकार और विभाग उनके आंदोलन को तोड़ने के प्रयास में लग गई है. विभाग के माध्यम से सरकार कार्यकत्रियों को धमका रही है और सस्पेंड करने की भी धमकी दे रही है.