देहरादून: प्रदेश की सहकारी चीनी मिलों के बकाया भुगतान को लेकर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वामी यतीश्वरानंद की ओर से संकेत दिए गए हैं. उनके मुताबिक राज्य सरकार अगले 10 से 15 दिनों में प्रदेश की सभी सहकारी चीनी मिलों को उनका बकाया भुगतान कर देगी.
बता दें कि प्रदेश में कुल 7 सहकारी चीनी मिलें हैं. वहीं, सभी चीनी मिलों में गन्ना पेराई सत्र 2020-21 अपने अंतिम पड़ाव की ओर है. अब तक बाजपुर चीनी मिल ने 34.43 लाख क्विंटल, नादेही ने 25.63, किच्छा ने 39.23, डोईवाला ने 26.02,लिब्बरहेड़ी ने 72.71, इकबालपुर ने 49.89 और लक्सर चीनी मिल ने 121.07 लाख क्विंटल गन्ना किसानों से खरीद कर पेरा है.