उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र: पहले दिन दिवंगत सदस्यों को दी जाएगी श्रद्धांजलि, पेश होगा अनुपूरक बजट - शीतकालीन सत्र से पहले हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक

शीतकालीन सत्र से पहले दिन सदन के पटल पर अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा.

उत्तराखंड विधानसभा
उत्तराखंड विधानसभा

By

Published : Dec 20, 2020, 10:15 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 6:09 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है. सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने विपक्ष से शीतकालीन सत्र शांतिपूर्ण ढंग से चलाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देगी.

कार्यमंत्रणा और विधानमंडल दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि बैठक में अभी 2 दिन का कामकाज तय किया गया है. विपक्ष के द्वारा सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग पर सदन के दूसरे दिन होने वाली कार्यमंत्रणा की बैठक में चर्चा की जाएगी.

पढ़ें-सोमवार से शुरू होगा उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विधायकों ने पूछे 484 प्रश्न

इसके अलावा उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से कार्य मंत्रणा बैठक का बहिष्कार नहीं किया गया था. विपक्ष की ओर से जिन भी विषय को उठाया जाएगा, सरकार उसका जवाब देने की पूरी कोशिश करेगी. उन्होंने विपक्ष से भी अपना सहयोग देने की अपील की है.

संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि सोमवार सबसे पहले विधानसभा के उन सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. जिनका हाल ही में निधन हुआ है. इसके बाद अनुपूरक बजट भी पेश किया जाना है. इसके बाद सदन को स्थगित कर दिया जाएगा. 22 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर मतदान और चर्चा होगी. साथ ही विनियोग विधेयक लाया जाएगा. बाकि जो विधेयक है उनका प्रस्तुतिकरण किया जाएगा और 22 दिसंबर को दोबारा कार्यमंत्रणा की बैठक होगी.

Last Updated : Dec 21, 2020, 6:09 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details