देहरादून: उत्तराखंड में नई सरकार के गठन के लिए अभी लोगों को कुछ और इंतजार करना होगा. खबर है कि प्रदेश में 18 मार्च यानी होली के बाद ही नई सरकार का गठन किया जाएगा. इसके पीछे का बड़ा कारण ज्योतिष बताया जा रहा है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार होली के 8 दिन पहले से होलाष्टक लग जाता है जिसमें कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता.
उत्तराखंड में सरकार बनने में हो सकती है देरी, ये रहा कारण - उत्तराखंड बीजेपी ताजा समाचार टुडे
उत्तराखंड में फिलहाल होली से पहले नई सरकार का गठन नहीं होता दिख रहा है. वहीं आज कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी के भी दिल्ली जाने की चर्चा है.
उत्तराखंड में नई सरकार के गठन में होलाष्टक की बाधा फिलहाल दिखाई दे रही है. राज्य में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बावजूद पार्टी फिलहाल सरकार के गठन को टालने के मूड में है. खबर यह है कि होलाष्टक लगने के चलते भाजपा होली के बाद ही सरकार के गठन पर विचार कर रही है. हालांकि भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने के लिए दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि होलाष्टक के कारण केंद्रीय पर्यवेक्षक भी उत्तराखंड नहीं आ रहे हैं.
पढ़ें-कारपेंटर से विधायक बने गंगोलीहाट के फकीर राम टम्टा, ये है राजनीतिक सफर
दरअसल, हिंदू मान्यताओं के अनुसार ज्योतिषीय गणना में होलाष्टक पर शुभ काम नहीं करने का चलन है. इसीलिए भाजपा भी फिलहाल सरकार के गठन से बच रही है. उधर खबर है कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं. हालांकि उनका यह दौरा सामान्य रूप से होने की बात कही जा रही है. लेकिन राजनीतिक रूप से प्रदेश में सत्ता में आने के बाद पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री पद को लेकर भी संभवत: कोई बात हो सकती है.