देहरादून:सचिवालय में गुरुवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में स्लाटर हाउस को लेकर सबसे बड़ा फैसला लिया गया. अब तक जिन स्लाटर हाउस का संचालन नगर निगम के माध्यम से किया जाता था, उन पर अब पूरी तरह से सरकार का नियंत्रण होगा. यानि स्लाटर हाउस खोलने और बंद करने संबंधि फैसले सरकार लेगी.
कैबिनेट बैठक में सबसे अहम फैसला प्रदेश में संचालित हो रहे सभी स्लाटर हाउस को लेकर किया गया. कैबिनेट के बाद शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि अब तक प्रदेश में स्लाटर हाउस के संचालन को लेकर नगर निगम फैसला लेता था. वहीं, नगर पालिका और नगर पंचायतों में स्लाटर के संचालन के लिए कोई नियमावली नहीं थी, जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा एक अध्यादेश लाया गया. इस अध्यादेश के बाद प्रदेश के किसी भी इलाके में चल रहे स्लाटर हाउस के संचालन या फिर उसे प्रतिबंध करने का फैसला राज्य सरकार लेगी.