PRD जवानों पर कोरोना की मार, 31अगस्त के बाद सेवा समाप्त का फरमान जारी
देहरादून जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल कार्यालय ने 352 पीआरडी जवानों की सेवाएं 31अगस्त के बाद समाप्त करने के आदेश जारी किए. जिसका कारण कोरोनाकाल में बजट की कमी बताया जा रहा है.
PRD जवानों पर कोरोना काल में बेरोजगारी की दोहरी मार
By
Published : Aug 15, 2020, 12:42 PM IST
|
Updated : Aug 15, 2020, 3:00 PM IST
देहरादून:प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के दौरान युवा कल्याण विभाग के तहत देहरादून जिले में तैनात 322 पीआरडी जवानों की सेवाएं 31 अगस्त के बाद समाप्त करने के आदेश दिए हैं. युवा कल्याण कार्यालय द्वारा जारी आदेश में बजट की कमी को मुख्य कारण बताया गया है.
देहरादून जिला युवा कल्याण एंव प्रांतीय रक्षक दल कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के विभिन्न जगहों पर तैनात 300 से ज्यादा पीआरडी जवानों की सेवाएं समाप्त कर दी है. युवा कल्याण कार्यालय द्वारा जारी किए गए आदेश में कोविड-19 के कारण बजट की कमी को मुख्य कारण बताया गया है.
31अगस्त के बाद सेवा समाप्त का फरमान जारी.
अलग-अलग थानों और पुलिस चौकियों में तैनात जवान.
जगह का नाम
जवानों की संख्या
सीएमओ देहरादून
33
पुलिस विभाग में तैनात विभिन्न थाना चौकी में तैनात जवान
50
तहसील कालसी, चकराता और त्यूनी क्वारंटाइन सेंटर में तैनात
06
जनपद के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में तैनात पीआरडी जवान
150
पीएचक्यू चेक पोस्ट में तैनात पीआरडी जवान
06
मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, SDM मसूरी,SDM ऋषिकेश क्वारंटाइन सेंटर में तैनात