उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Etv भारत की खबर का बड़ा असर, सहायक लेखाधिकारी के वेतन को लेकर पत्राचार तेज - वेतन रिलीज

चिकित्सा शिक्षा विभाग में तैनात सहायक लेखाधिकारी जेपी भट्ट की वेतन को लेकर ईटीवी भारत में खबर चलने के बाद विभागीय स्तर और मुख्यमंत्री कार्यालय में हलचल तेज हो गई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए वेतन रिलीज को लेकर पत्राचार शुरू हो गया है.

medical education department

By

Published : Aug 25, 2019, 9:48 PM IST

देहरादूनःईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में तैनात सहायक लेखा अधिकारी जेपी भट्ट के वेतन का मामला प्रमुखता से उठाया था. खबर दिखाने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय समेत निदेशालय स्तर पर मामले को गंभीरता से लिया गया है. साथ ही वेतन रिलीज को लेकर पत्राचार भी किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की खबर का असर.

गौर हो कि बीते 21 अगस्त को चिकित्सा शिक्षा विभाग में तैनात सहायक लेखाधिकारी जेपी भट्ट को 9 महीने से वेतन ना दिए जाने का मामला ईटीवी भारत ने उठाया था. मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से चिकित्सा शिक्षा विभाग को तत्काल एक पत्र लिखा गया है. मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी उर्बा दत्त भट्ट ने चिकित्सा शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर मामले पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं. उधर, चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक ने भी सचिव चिकित्सा शिक्षा को पत्र लिखकर मामले में दिशा-निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया है.

ये भी पढे़ंःनगर निगम ऋषिकेशः कौन बोल रहा सही, SIT जांच चल भी रही है या फिर कुछ और है बात

बता दें कि चिकित्सा शिक्षा विभाग में तैनात सहायक लेखा अधिकारी जेपी भट्ट को बीते 9 महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा था. मामले पर हाई कोर्ट के आदेश के बाद सचिव वित्त भी विभाग को वेतन रिलीज करने के निर्देश दे चुके हैं, बावजूद अभीतक कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, मामले को जब ईटीवी भारत ने उठाया तो विभागीय स्तर पर इसे लेकर पत्राचार शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details