देहरादूनःईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में तैनात सहायक लेखा अधिकारी जेपी भट्ट के वेतन का मामला प्रमुखता से उठाया था. खबर दिखाने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय समेत निदेशालय स्तर पर मामले को गंभीरता से लिया गया है. साथ ही वेतन रिलीज को लेकर पत्राचार भी किया जा रहा है.
गौर हो कि बीते 21 अगस्त को चिकित्सा शिक्षा विभाग में तैनात सहायक लेखाधिकारी जेपी भट्ट को 9 महीने से वेतन ना दिए जाने का मामला ईटीवी भारत ने उठाया था. मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से चिकित्सा शिक्षा विभाग को तत्काल एक पत्र लिखा गया है. मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी उर्बा दत्त भट्ट ने चिकित्सा शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर मामले पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं. उधर, चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक ने भी सचिव चिकित्सा शिक्षा को पत्र लिखकर मामले में दिशा-निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया है.