देहरादून:शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक उत्तराखंड सरकार की तमाम योजनाओं पर जानकारी दी.
अब हर 10 दिन में जनता से रूबरू होगी सरकार, मांगेगी सुझाव - dehradun news
उत्तराखंड में शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सरकार की तमाम योजनाओं पर जानकारी दी.
![अब हर 10 दिन में जनता से रूबरू होगी सरकार, मांगेगी सुझाव Madan Kaushik](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7968083-thumbnail-3x2-p.jpg)
मदन कौशिक
मुख्य अंश:
- अब हर 10 दिन में एक बार सरकार करेंगी प्रेस कांफ्रेंस.
- प्रवासियों को पत्र के माध्यम से पूछा जा रहा है कि कैसे रुकेंगे प्रदेश में.
- पोर्टल के माध्यम से भी प्रवासियों से जुड़ने का किया गया है प्रयास.
- तकरीबन 5 लाख प्रवासी आये हैं उत्तराखंड.
- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्रधानमंत्री स्वरोजगार से छूटे हुए अभ्यर्थियों को दिया गया अवसर.
- बिजली उत्पादन से भी राज्यवासियों को दिया जा रहा है रोजगार.
Last Updated : Jul 10, 2020, 1:06 PM IST