उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेना ने कोरोना वॉरियर्स का अनोखे तरीके से किया सम्मान, कैबिनेट मंत्री कौशिक का सलाम - प्रधानमंत्री मोदी

उत्तराखंड के दो अस्पतालों पर वायु सेना द्वारा पुष्प वर्षा किए जाने के बाद शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया है.

uttrakhand
प्रवक्ता मदन कौशिक

By

Published : May 3, 2020, 5:03 PM IST

देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ फ्रंट फुट पर जंग लड़ने वाले कोरोना योद्धाओं को वायुसेना ने ना सिर्फ सलाम किया बल्कि अस्पतालों पर पुष्प वर्षा कर सम्मान किया है. वायुसेना ने देश भर के सभी अस्पतालों पर पुष्प वर्षा किया, इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य के दो अस्पतालों पर पुष्प वर्षा कर उत्तराखंड के डॉक्टरों का भी सम्मान किया है.

वहीं, उत्तराखंड के दो अस्पतालों पर वायु सेना द्वारा पुष्प वर्षा किए जाने के बाद शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया है. साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआत से ही इन सभी कोरोना वॉरियर्स के साथ पूरा देश खड़ा मिले और इन सबका सम्मान भी किया है. क्योंकि ये योद्धा फ्रंट लाइन पर आकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं.

पढ़ें:Lockdown Impact: प्रदेश में वनाग्नि से जुड़े मामलों में आई भारी कमी, यह है वजह

उन्होंंने बताया कि कई जगहों पर ऐसे मामले भी सामने आए जिसमें करोना योद्धाओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया है. ऐसे मामले को संज्ञान में लेकर भारत सरकार ने अध्यादेश भी जारी कर दिया है और उस अध्यादेश को राज्यों ने भी लागू कर लिया है. लेकिन आज जो वायु सेना ने किया है वो काबिले तारीफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details