देहरादून : राजधानी देहरादून में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर दर्ज कराई गई विभिन्न आपत्तियों को निस्तारित करने के प्रयास चल रहे हैं. केंद्रीय वन्य जीव बोर्ड की तरफ से आपत्तियां लगाई गई थी, जिस पर फिलहाल सरकार की तरफ से जवाब भेज दिया गया है.
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के आस-पास लच्छीवाला और बड़कोट वन क्षेत्र होने के चलते केंद्रीय वन्यजीव बोर्ड की तरफ से इसको लेकर कुछ आपत्तियां लगाई गई है. बोर्ड की तरफ से लगाई गई 14 आपत्तियों में वन्यजीवों की सुरक्षा और उन पर पड़ने वाले प्रभाव से जुड़े विषय है.
बता दें कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर इन दिनों काम प्रगति पर है. सरकार की तरफ से इसके लिए करीब 105 हेक्टेयर भूमि भी चिन्हित कर ली गई है. दरअसल, ऋषिकेश के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से विकसित किया जाना है,