देहरादून:उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों का समय बदलने के आदेश जारी कर दिए गए (government schools Timings changed) हैं. अब सुबह 09:30 से सरकारी स्कूल खोले जाएंगे. प्राथमिक और माध्यमिक निदेशकों के स्तर पर इस संदर्भ में आदेश जारी किए गए (schools Timings changed in Uttarakhand) हैं.
उत्तराखंड में बदला गया सरकारी स्कूलों का समय, आगामी 6 महीने रहेगा ये टाइम टेबल - स्कूलों के खुलने का समय
उत्तराखंड में मौमस बदलने लगा है. ठंड बढ़ने के साथ ही सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया (government schools Timings changed) है. उत्तराखंड में सभी सरकारी स्कूलों के खुलने का समय 9.30 बजे और बंद होने का समय 3.30 बजे किया (schools Timings changed in Uttarakhand) है. फिलहाल, स्कूलों का समय करीब 8:30 चल रहा था, जिसे अब सर्दियां आने के साथ बदला गया है.
मौसम में बदलाव के साथ ही सरकारी स्कूलों का समय भी बदलने के आदेश कर दिए गए हैं. इस दिशा में प्राथमिक और माध्यमिक निदेशक के स्तर पर आदेश जारी किए गए हैं. नए आदेशों के क्रम में अब स्कूलों को कुछ देरी से खोला जाएगा.
पढ़ें-प्राथमिक स्कूल बगवाड़ी की प्रभारी प्रधानाध्यापिका शीतल रावत हुईं बहाल, CEO ने किया था निलंबित
निदेशालय स्तर पर स्कूलों के खुलने का समय सुबह 9:30 से दिन में 3:30 तक रखा गया. इसके लिए प्राथमिक की शिक्षा निदेशक वंदना गर्ब्याल और माध्यमिक शिक्षा निदेशक आर के कुंवर ने आदेश जारी किए हैं. सरकारी स्कूलों में यह व्यवस्था 1 अक्टूबर 2022 से मार्च 2023 तक लागू रहेगी. यानी आगामी करीब 6 महीनों तक सरकारी स्कूलों में बच्चों का टाइम टेबल इसी हिसाब से रखा जाएगा. फिलहाल, स्कूलों का समय करीब 8:30 चल रहा था, जिसे अब सर्दियां आने के साथ बदला गया है.