उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षकों के लिए खुले सरकारी स्कूल, स्कूलों को छात्रों की चहलकदमी का इंतजार - उत्तराखंड में छात्रों के लिए स्कूल कब खुलेंगे

उत्तराखंड में कोरोना महामारी के चलते करीब दो सालों से प्रॉपर तरीके से छात्रों के लिए स्कूल नहीं खुल पाए हैं. अभी भी स्कूल छात्रों की चहलकदमी से दूर हैं. वहीं, शिक्षकों के लिए सरकारी स्कूल खोल दिए गए हैं.

schools open
टीचरों के लिए खुले स्कूल

By

Published : Jul 12, 2021, 8:20 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 9:12 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में लंबे समय के बाद शिक्षकों के लिए सरकारी स्कूल खोल दिए गए हैं, लेकिन छात्रों की चहलकदमी के बिना स्कूलों में सन्नाटा पसरा हुआ है. फिलहाल, शिक्षक स्कूलों से ही छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाएंगे. वहीं, शिक्षक कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परिणाम की तैयारियों में भी जुटे हुए हैं.

बता दें कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आंशका के मद्देनजर छात्रों के लिए स्कूल नहीं खोले गए हैं. फिलहाल, स्कूलों को शिक्षकों के लिए ही खोला गया है. इस दौरान शिक्षक स्कूलों से ही छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाते नजर आएंगे. शासन-प्रशासन की ओर से सभी सरकारी स्कूलों को आगामी 17 जुलाई तक कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परिणाम तैयार कर भेजने को कहा गया है. ऐसे में स्कूलों में शिक्षक परीक्षा परिणाम की तैयारियों में जुटे हैं.

शिक्षकों के लिए खुले सरकारी स्कूल.

ये भी पढ़ेंःराज्य स्थापना दिवस से पहले सरकारी स्कूलों की सुधरेगी हालत, 430 बदहाल स्कूलों की बदलेगी सूरत

देहरादून के नेहरू ग्राम स्थित श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रतिभा पाठक ने बताया कि सरकार के आदेशों का पालन करते हुए सभी शिक्षकों को स्कूल बुला लिया गया है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्कूल में थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. फिलहाल, स्कूल आ रहे शिक्षक कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परिणामों के आकलन में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंःअटल उत्कृष्ट स्कूल: शिक्षकों की तैनाती के लिए 15 जुलाई को स्क्रीनिंग परीक्षा

उधर, दीपनगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शिक्षक स्कूल में कामकाज निपटाते नजर आए. इस दौरान शिक्षकों के स्टाफ रूम में तो रौनक देखने को मिल रही थी. लेकिन पूरे स्कूल परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ था. स्कूल की प्रधानाचार्य नर्वदा राणा ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षकों के लिए स्कूल खोल दिए हैं, यह एक सराहनीय पहल है.

ये भी पढ़ेंःशिक्षक संघ की सरकार से गुहार, अब छात्रों के लिए भी खोले जाए स्कूल

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से बच्चों को पढ़ाना आज भी शिक्षकों के लिए एक बड़ी चुनौती है. कई बच्चे ऐसे हैं, जिनके घरों में स्मार्टफोन नहीं हैं. जिनके पास है तो घर पर सिर्फ एक स्मार्टफोन है. इस स्थिति में बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाना काफी बड़ी चुनौती साबित हो रहा है.

Last Updated : Jul 12, 2021, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details